Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार पनसेरवां गांव निवासी निशान यादव कि गांव से सटे पश्चिम शिव मंदिर के पास झोपड़ीनुमा में बैठक में आग लग गई जिसमें बंधे 4 मवेशी झुलस गए इस दौरान झोपड़ी में मवेशियों के अलावा कुछ खाने पीने के सामान और ओढ़ना, बिछावन भी था इसी दौरान पश्चिम दिशा में आग की लपटे शुरू हुई और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी आगोश में ले लिया घटना की सूचना पर लोग पहुंचे और सबमर्सिबल आदि संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
ग्रामीणों के तत्परता से आग गांव में नहीं पहुंच सकी, आग लगने के दौरान मवेशियों का पैर छान देने के चलते वे भागने में असहाय होकर जलती रही, जब आग से बांधा हुआ रस्सी जला तब मवेशी निकलकर भागते हुए सीधे दुर्गावती नदी में कूद पड़े, जली मवेशियों में चार छोटी बड़ी भैंस से बताई जा रही हैं वही आग लगने की सूचना पीड़ित के द्वारा मोहनिया सीओ को दी गई है।