Homeबिहारआगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती एवं आय में वृद्धि के...

आगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती एवं आय में वृद्धि के किए जाएंगे प्रयास

Bihar: आगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती के लिए कृषि एवं अनुषंगी प्रक्षेत्र में किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालको एवं सहकारिता से जुड़े संगठनों की बेहतरी एवं आय में वृद्धि के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे, इसकी जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने दी उन्होंने बताया कि बजट के पूर्व कृषि एवं अनुषंगी प्रक्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ इसके लिए विचार विमर्श किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती
आगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती

कृषि एवं अनुषंगी प्रक्षेत्र में कार्यरत प्रतिनिधियों, किसान उत्पादक संगठनों, कृषको, पशुपालको, गन्ना उत्पादकों, मत्स्य पालकों, सहकारिता एवं बागवानी मिशन से जुड़े प्रतिनिधियों से कई सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन पर वित्त विभाग समीक्षा उपरांत आवश्यक निर्णय लेगा, वही मक्का उत्पादन से जुड़े किसानों ने मक्का के व्यवसायिक उपयोग के लिए स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न की प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना तथा मक्का की फसल के समुचित भंडारण, रखरखाव की व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के सुझाव सरकार को दिए हैं।

केला उत्पादन से जुड़े किसानों ने केला के अवशेष जैसे केला के पत्ते, केला के छिलके आदि पर आधारित उद्यम लगाने इसके व्यवसायिक उपयोग वर्मी कंपोस्ट बनाने इत्यादि के लिए प्रशिक्षण एवं अन्य कदम उठाने के सुझाव दिए हैं, किसानों ने जैविक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने जैविक एवं अजैविक उत्पादन का दर निर्धारित करने के साथ-साथ जैविक फसलों की मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव देते हुए इसे पूरा करने की मांग सरकार से की है।

बागवानी मिशन से जुड़े किसानों ने बिहार में लीची, आम इत्यादि फलों के निर्यात सुविधा फलों की ग्रेडिंग, पैकेजिंग, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा एवं पल्प आधारित उद्योग लगाने का सुझाव सरकार को दिए हैं, नवादा, गया, नालंदा जिले के पान उत्पादक किसानों ने बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पान मंडी की व्यवस्था करने, इसके लिए प्रशिक्षण देने तथा उद्यानिक फसलों के प्रोत्साहन योजनाओं में इसे शामिल करने की आवश्यकता बताई।

उप मुख्यमंत्री का कहना है कि किसानों एवं अनुषंगी प्रक्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिनिधियों ने विगत वर्षों में बेहतर काम किया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं प्रोत्साहन कार्यक्रमों को संचालित किया है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के किसान की बेहतरी और फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए कृषि रोड मैप के माध्यम से दुरगामी निर्णय लिए गए, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments