Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि गांव के वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे अफरा तफरी मच गई धू-धू कर दोनों चलने लगे, वृद्ध होने कारण दोनों भाग नहीं सके जिस कारण उनकी मौत हो गई ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया वहीं इस घटना के बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने ससौला-शिवहर मुख्य पथ पर आगजनी कर तकरीबन दो घंटे जाम रखा, स्वजनों का आरोप है कि नींद में दोनों लोगों को साजिश के तहत मार डाला गया है उनके आशियाने में आग लगा दिया गया ताकि कोई सबूत ना बच सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 मई को ठगा साह की पुत्री की शादी थी मंगलवार सुबह पुत्री की विदाई हुई थी शादी में शामिल होने के लिए घर में तमाम मेहमान आए थे मृतक के पुत्र दिनेश साह, उमेश साह, नरेश साह, चंदन साह समेत अन्य का कहना है कि उक्त दोनों मंगलवार रात भोजन करने के बाद बथान पर सोने चले गए एकाएक रात 11:30 बजे के आस-पास बथान में आग की तेज लपटें उठने लगीं हल्ला होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया शादी वाले घर में मातम में बदल गया हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वे स्वयं छानबीन करने पहुंच गए थे सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया, सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया, पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या हत्या इस बाबत अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि स्वजन की ओर से इस सिलसिले में लिखित शिकायत नहीं की जा सकी है, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार बताया कि अभी तो हादसा ही समझा जा रहा है अगर स्वजन की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो उस दृष्टिकोण से छानबीन की जाएगी।