Homeकुदराआगलगी में जला तीन परिवारों का आशियाना, कई मवेशी जले

आगलगी में जला तीन परिवारों का आशियाना, कई मवेशी जले

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरिगावां गांव में आगलगी में 3 परिवार बेघर हो गए आग से उनका झोपड़ीनुमा घर तो जले ही, साथ ही सारे सामान और कई मवेशी भी जल गए, घटना की सूचना मिलते ही कुदरा अंचलाधिकारी पंकज कुमार गांव पहुंचे जहां उन्होंने अग्नि पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया और उन्हें मदद पहुंचाने की कार्रवाई शुरू की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग से 3 परिवार तबाह

कुदरा अंचलाधिकारी ने बताया कि 3 परिवारों को आग से काफी नुकसान हुआ है उन्हें खाने-पीने के लिए तत्काल उनके पास से 3000 नकद की आर्थिक मदद की गई है सोमवार को उन्हें अंचल कार्यालय बुलाया गया जहां सरकारी प्रावधानों के मुताबिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें आपदा राहत उपलब्ध कराई जाएगी, दरअसल गांव में दोपहर बाद गांव में आग लगते हैं अफरा-तफरी मच गई इस आग में गांव के प्रेम राम का घर और 9 मवेशी झुलस गए चार बकरियों की मौत हो गई जबकि एक गाय, एक बछिया और तीन बकरियां जख्मी हो गई है जिनमें कुछ की हालत नाजुक है।

गांव के श्री चौधरी का भी घर जलने के साथ-साथ पाड़ा झुलस गया है, इसके अलावा सकल चौधरी का भी घर जला है वही जोखन चौधरी के घर के पीछे का हिस्सा भी जल गया है जानकारी के मुताबिक बेघर हो चुके 3 परिवारों के झोपड़ीनुमा घर, मवेशी, अनाज, कपड़े, बिछावन, चौकी, चापाकल, पंखा, पशु चारा आदि राख में तब्दील हो गए हैं, हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है, अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल गांव भेजा गया था लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से दमकल को स्थल तक नहीं पहुंचाया जा सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments