Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा दुर्घटना के बाद बीचो-बीच सड़क पर दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुई टेंपो सहित अन्य टेंपो और शव को सड़क पर रखकर लोगों के द्वारा कार्रवाई की मांग के साथ थी तत्काल मुआवजे की मांग घटनास्थल पर ही की जाने लगी, घटना की सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस के साथ थानाध्यक्ष विजय प्रसाद एवं चैनपुर सीओ बब्बन पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों के द्वारा जाम हटाया गया, हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं लोगों ने अपने सूझबूझ के साथ जारी रखा जिसमें एंबुलेंस आदि को लोगों के द्वारा आने जाने दिया जा रहा था।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ बब्बन पाल एवं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया दुर्घटना के बाद हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था हालांकि समझा बूझकर लोगों को शांत कराया गया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लोगों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही थी, जिन्हें आश्वासन दिया गया है, जल्द ही सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा