Homeबेगूसरायआक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम तुषार सिंगला को बनाया बंधक, एसपी के आने...

आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम तुषार सिंगला को बनाया बंधक, एसपी के आने पर हुए मुक्त

Bihar: बेगूसराय जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा लोहियानगर गुमटी के समीप अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में झुग्गी वासियों के द्वारा संग्रहालय को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया गया। वही घंटे भर बाद एसपी मनीष के पहुंचने पर डीएम तुषार सिंगला को सुरक्षित निकाला गया। वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल डीएम तुषार सिंगला को झुग्गी वासियों के द्वारा बंधक बनाया गया था। जिसके बाद बेगूसराय जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना सहित सभी पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे। सुबह एक तरफ रेल पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तो वहीं दूसरी तरफ डीएम संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इसी क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया। सैकड़ों की भीड़ ने घंटे भर से अधिक घेरे रखा। लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए।

साथ ही 7 थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही एवं लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी रही। मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ रविशंकर कुमार समेत पुलिस लाइन से पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को हटाया एवं डीएम के गाड़ी को वहां से निकाल कर रवाना किया गया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह,सदर डीएसपी सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments