Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक भदौरा की निवासी राधिका देवी अन्य महिलाओं के साथ ग्राम मुड़ी में धान की रोपनी कर रही थी उस दौरान दोपहर 3 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई, परिजनों के द्वारा इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए तुरंत रेफर कर दिया गया भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम भदौरा के निवासी एक महिला राधिका देवी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है परिजन इलाज के लिए सीधे भभुआ सदर अस्पताल चले गए थे जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया था, भभुआ पुलिस के माध्यम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।