Homeकटिहारआईपीएल मैच में सट्टेबाजी रैकेट के संचालन में शामिल चार गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टेबाजी रैकेट के संचालन में शामिल चार गिरफ्तार

Bihar: कटिहार पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है शनिवार की देर रात सहायक थाना और नगर थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में आईपीएल मैच में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी रैकेट का संचालन में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया इनके पास से 4.50 लाख नगद सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि शहर के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत ललियाही मोहल्ले, नगर थाना क्षेत्र के अरगड़ा चौक और डेहरिया चौक पर चोरी छुपे अवैध रूप से आईपीएल मैच में धड़ल्ले से सट्टेबाजी का खेल चल रहा था, जिसके बाद सहायक थाना और नगर थाना के पुलिस के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई और 4 सट्टेबाजों को रंगे हाथ दबोच लिया गया।

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 4 सट्टेबाजों के साथ-साथ 4.50 लाख नगद, लैपटॉप, एक दर्जन मोबाइल, टैब, कई बैंकों के पास बुक डायरी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, फिलहाल पुलिस और सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद ही शहर के अन्य सट्टेबाजों का खुलासा होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments