Bihar, रोहतास: आईपीएल ऑक्शन ने एक बार फिर रोहतास जिले को राष्ट्रीय क्रिकेट पटल पर खास पहचान दिलाई है। जिले के दो उभरते सितारे—करगहर के अमित कुमार और सासाराम के आकाशदीप—ने बड़ी टीमों में जगह बनाकर यह साबित कर दिया कि संघर्ष, मेहनत और जुनून से इतिहास रचा जा सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

करगहर प्रखंड के हमीरपुर गांव निवासी जनार्दन चंद्रवंशी के पुत्र अमित कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।
2002 में जन्मे अमित चार भाई-बहनों में तीसरे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए वे रांची गए, जहां बुआ के घर रहकर दसवीं तक की शिक्षा पूरी की। क्रिकेट के प्रति रुझान देखकर पिता ने उन्हें साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी में दाखिल कराया। कोच मुक्तेश सिंह के मार्गदर्शन में अमित ने अपने खेल को निखारा।
बाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित ने 2017 से संगठित क्रिकेट खेलना शुरू किया। अंडर-14, अंडर-15, अंडर-19 और अंडर-23 स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अंडर-23 में 17 विकेट चटकाए। मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने पांच मैचों में तीन विकेट लिए। नेट प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख और अफगानिस्तान के राशिद खान से प्रेरणा उनके खेल में साफ दिखती है। चयन के बाद गांव में हर्षोल्लास का माहौल है, लोगों ने उनके पिता को बधाइयां दीं।
वहीं दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा है। सासाराम से सटे बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप ने संघर्ष के बल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर तय किया है।
आकाशदीप ने दिसंबर 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आईपीएल खेला। फरवरी 2024 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। बंगाल से उनके पुराने रिश्ते और इडन गार्डन की परिस्थितियों की समझ को केकेआर के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
अमित कुमार और आकाशदीप—दोनों की सफलता ने रोहतास को क्रिकेट के नक्शे पर और मजबूत किया है। ये कहानियां न सिर्फ जिले, बल्कि पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।



