Homeगयाआईटीबीपी जवान ने गोली मार किया आत्महत्या, मचा हड़कंप

आईटीबीपी जवान ने गोली मार किया आत्महत्या, मचा हड़कंप

गौतम अचानक स्कूल की छत पर गए और वहीं पर उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

Bihar: गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी आईटीबीपी के जवान गौतम कुमार यादव के द्वारा शनिवार की दोपहर अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया गया है। दरसल गौतम मूल रूप से अकबरपुर के निवासी थे, किन्तु उनका परिवार फिलहाल झारखंड के धनबाद जिले के कुआडूबी (चिरकुंडा) में रह रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

आपको बता दे की गौतम आईटीबीपी की 36वीं बटालियन में पदस्थापित थे। हाल ही में उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर भेजा गया था। वह अपनी कंपनी के साथ बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहड़ा इंटर स्तरीय स्कूल में ठहरे हुए थे। रविवार को पूरी कंपनी को चुनाव ड्यूटी समाप्त कर बटालियन में वापसी करनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर गौतम अचानक स्कूल की छत पर गए और वहीं पर उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जवानों में अफरा-तफरी मच गई। साथियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही गौतम के परिजन धनबाद से बेतिया के लिए रवाना हो गए। अकबरपुर गांव में भी यह खबर पहुंचते ही मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव लाया जा सकता है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गौतम ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments