Homeजहानाबादअस्पताल में सजा मंडप, बेड पर हुई वरमाला,शादी बनी चर्चा का विषय

अस्पताल में सजा मंडप, बेड पर हुई वरमाला,शादी बनी चर्चा का विषय

Bihar: जहानाबाद में अनोखी शादी देखने को मिली जहां अस्पताल में मंडप सजा और बेड पर वरमाला हुई प्रेमी युगल की इस अनोखी शादी के गवाह वहां उपस्थित मरीज और नर्स बने, अस्पताल में भर्ती लड़के की टांग टूटी हुई है वही लड़की की कमर पर चोट है दोनों ही नहीं हिल पा रहे हैं ऐसे में शादी की खुशी नवदंपति के लिए दवा का काम करेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शादी
शादी

जानकारी के अनुसार अरवल जिले के कलेर प्रखंड के हरदिया दौलतपुर गांव निवासी कौशल्या कुमारी और औरंगाबाद जिले के ठाकुर बिगहा के नीरज कुमार दोनों के बीच 1 वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, नीरज इंटरमीडिएट का पढ़ता है दोनों के स्वजन इस बात से अनभिज्ञ थे।

बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा देने के बाद नीरज को साथ लेकर घूमने निकला, दोनों बाइक से पहुंचे जहां से मोटरसाइकिल से दोनों अरवल घूमने आ गए, वापसी के दौरान एनएच-139 पर बैदराबाद बस स्टैंड के पास कार सवार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और भाग निकला, हादसे में प्रेमी-युगल गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनके मोबाइल नंबर लेकर दोनों को सूचना दी गई।

दोनों को स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तब उनके रिश्ते का राज खुला गरमा गर्मी के बीच दोनों के परिजनों ने तय किया कि प्रेमी युगल की शादी अभी तुरंत करा दी जाए, आनन-फानन में सिंदूर और फूलों की वरमाला लेकर दोनों को स्वजन पहुंचे और बेड पर ही दोनों का वरमाला हुआ और प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरते हुए शादी कर ली, अनोखी शादी के गवाह वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारी और मरीज बने।

न पंडित बुलाया गया और ना ही कन्यादान हुआ नहीं शहनाई बजी इस अनोखी शादी के बाद वर-वधु को परिजनों के साथ अस्पताल के कर्मियों और भर्ती मरीजों आदमी ने उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया जहां से गुरुवार की सुबह इलाज के बाद दुल्हन को उसे मायके वाले ले गए, वहीं दूल्हे को इंटरमीडिएट के परीक्षा के बदले जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments