Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
अफसर नवीन कुमार खुद तो बड़े भ्रष्टाचारी हैं इनके आईआरएस दमाद नवनीत कुमार भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं, इनके ऊपर सीबीआई ने अपना शिकंजा कर रखा है, आईआरएस दामाद सस्पेंड है इनके ऊपर सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, निगरानी टीम के अनुसार नवीन कुमार ने अपनी बेटी की शादी आईआरएस नवनीत कुमार के साथ 2017 में की थी इस शादी में लाखों रुपए खर्च किए थे।
- अवैध सम्बन्ध के शक के कारण पत्नी की गला रेत हत्या
- केंद्रीय रेल मंत्री का बड़ा ऐलान कहा, जल्द चलाई जाएगी 450 नई ट्रेन
दिनभर चली छापेमारी में निगरानी की टीम को कई सबूत हाथ लगे हैं इनके मुताबिक बिहार के बेगूसराय में नवीन कुमार ने चार और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक फ्लैट खरीद रखा है, इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में है इनमें बेगूसराय में 4 फ्लोर का आलीशान घर है, ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर सभी फ्लोर के कुल 6 फ्लैट काफी सुसज्जित है, बेगूसराय में इनकी दूसरी प्रॉपर्टी भी 4 फ्लोर वाली है इसमें शहर का नामी एक बड़ा हॉस्पिटल चलता है।
- हाजत में खुदकुशी मामले में एसपी शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष, एसआई एवं चौकीदार को किया निलंबित
- बर्थडे पार्टी में डांस करने आई दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
उनकी तीसरी प्रॉपर्टी बेगूसराय में ही एनएच 31 पर है जो एक मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स है और उनमें 15 दुकाने है, बेगूसराय के हिम मंझौल ब्लॉक में 1 बीघा जमीन का प्लॉट खरीद रखा है जिसकी कीमत करोड़ों में है, इनकी पांचवी प्रॉपर्टी कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित गीतांजलि पार्क पत्नी शिव कुमारी के नाम से एक फ्लैट खरीद रखा है जो काफी आलिशान है इन सबके अलावा तलाशी के दौरान जमीन खरीदने के कागजात मिले हैं जिनकी कीमत 40 लाख से अधिक की है, जिस तरह से सरकारी नौकरी करते हुए नवीन कुमार ने काली कमाई के जरिए करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित की है उसे देखकर निगरानी की टीम भी हैरान है।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
प्रॉपर्टी के अलावा इन्होंने करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति को निवेश कर रखा है इनके घर से 6 से अधिक बैंक अकाउंट और उसके चेक बुक हाथ लगे हैं, जब जांच पड़ताल की गई तो अकाउंट में 40 लाख से अधिक रुपये जमा था, साथ ही कई फिक्स डिपाजिट के भी सबूत मिले हैं, आशंका है कि अकाउंट में जमा रुपए और अधिक हो सकते हैं।
- JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान बना चर्चा का विषय
- नल का जल भरने को लेकर हुआ विवाद, चली गोली 1 की मौत 2 घायल
इसके अलावा इनके घर से सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं जिनकी कीमत 50 लाख से अधिक की है साथ ही इन जेवरातों की खरीदारी की रसीद भी मिली है, सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए इन्होंने तीन बार अपना नाम बदला, निगरानी की टीम को उनके घर छापेमारी करने में काफी परेशानी हुई नविन कुमार के परिवार वालों का रवैया बहुत ही गलत था, टीम के साथ उनके परिवार वालों को द्वारा काफी अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।