Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते रात असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय के कक्षा छह का दरवाजा तोड़ते हुए उसमें रखे गए बेंच डेक्स आदि की तोड़फोड़ कर विद्यालय कक्षा में लगाए गए महापुरुषों की तस्वीर को फाड़ दिया गया, इसके साथ ही वर्ग कक्षा में किए गए वायरिंग को भी क्षति पहुंचाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह यादव के द्वारा बताया गया सोमवार की सुबह जब यह विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की साफ सफाई करवाने लगे, उस दौरान विद्यालय के एक कक्षा का दरवाजा खुला हुआ देखा गया, जांच करने पर पाया गया कि दरवाजे पर कई लोगों के द्वारा दबाव बनाते हुए कुंडी को टेढ़ा कर दरवाजे को खोल दिया गया है, एवं अंदर रखे गए बेंच डेक्स आदि को क्षति पहुंचाते हुए कक्षा में टांगे के महापुरुषों की तस्वीरों को फाड़ दिया गया, साथ ही कक्षा में की गई इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग को भी तहस-नहस कर दिया गया है।
वर्ग कक्षा के अंदर दो अंग्रेजी शराब के उपयोग किए हुए पाउच भी देखे गए, इसके साथ ही विद्यालय के छत पर बोनफिक्स के काफी संख्या में उपयोग किए हुए ट्यूब भी देखे गए, अन्य जांच पड़ताल में विद्यालय में जहां रसोईघर स्थित है उसके पीछे की बाउंड्री को भी लोगों के द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी सूचना इनके द्वारा फोन के माध्यम से चैनपुर थाने को दी गई है।
प्रधानाध्यापक के द्वारा आगे बताया गया, इस तरह की घटना पूर्व में भी हो चुकी है, बीते रात नवमी के तिथि को मदुरना चंडी मां के मंदिर के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ था, जहां काफी संख्या में लोग जुटे थे, प्रधानाध्यापक के तरफ से घटना की जानकारी ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया सरपंच सहित विद्यालय समिति को लोगों को भी दी गई है, साथ ही चैनपुर थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर शिकायत भी की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया विद्यालय के द्वारा दूरभाष के माध्यम से विद्यालय में तोड़फोड़ की सूचना दी गई थी घटनास्थल पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल करवाने के उपरांत प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।