Homeबिहारअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने की...

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने की मुस्लिम उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग

Bihar: बिहार में महागठबंधन सरकार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेगी लेकिन उससे पहले 16 अगस्त को सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है लेकिन इससे पहले ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमाम ने उपमुख्यमंत्री बनाने की बात उठाई है, विधायक का कहना है कि जब सबसे ज्यादा वोट शेयर माइनॉरिटी का है तो प्रदेश में एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए जब जाति देखकर मंत्रालय दिया जाता है तो इस हिसाब से एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री भी होना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम

अख्तरुल इमान ने कहा कि आंध्र प्रदेश में 5 उत्तर प्रदेश में 1 से अधिक उपमुख्यमंत्री हैं बिहार में भी एनडीए सरकार में दो-दो डिप्टी सीएम थे इस सरकार में भी एक से अधिक डिप्टी सीएम होने से बिहार की जनता का विश्वास और मजबूत होगा, बता दें कि ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों में से 4 एमएलए जून में आरजेडी में शामिल हो गए थे अब बिहार में अख्तरुल इमाम इकलौते विधायक हैं और ओवैसी सेकुलर राजनीति करने वाले महागठबंधन के तीन पार्टियों जदयू, आरजेडी और कांग्रेस पर मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने का दबाव डाल रहे हैं।

आपको याद दिला दे बिहार की राजनीति में इस तरह एक समय रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री की बात करके सनसनी फैला दी थी 2005 में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था उस वक्त सभी पार्टियां गठजोड़ करके सत्ता में आने की कोशिश कर रही थी पासवान के समर्थन में 29 विधायक थे और वह किसी को भी समर्थन देकर यह मनाने की हैसियत रखते थे जब आरजेडी ने उनसे समर्थन मांगा था तो उन्होंने लालू यादव से किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाने को कहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments