Homeसहरसाअष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Bihar: सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टोला वार्ड संख्या-12 में रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से बीते 8 मार्च को अज्ञात चोरों के द्वारा राम जानकी, राधा कृष्ण, गोपाल जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी जिसके बाद पुलिस ने घटना का उद्भेददन करते हुए 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया, जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि उक्त चोर के पास से पुलिस ने अष्ट धातु की 4 मूर्ति, शालिग्राम पत्थर की 2 मूर्ति, फूल का लोटा, पीतल का धूपबत्ती बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसपी लिपि सिंह

इस मामले को लेकर बसनही थाना अध्यक्ष के द्वारा कांड संख्या 38/23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया, पुलिस मधेपुरा जिला के बिहारीगंज से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की इस क्रम में उसने अपना नाम कालीकांत चौधरी बताया गिरफ्तार किए गए, व्यक्ति की निशानदेही पर चोरी की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी हुई उसका नाम कालिकांत चौधरी है वह पेशेवर है।

पहले भी पूर्णिया में एक मंदिर से दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे, जिसमें वह जेल भी गया हुआ है, उन्होंने ये भी बताया कि नेपाल के इटहरा में भी इनका कनेक्शन है वहां भी कई मामले में जेल गया है और प्रयागराज में टीटी बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था उसमें भी प्रयागराज पुलिस ने इसे जेल भेजा था, वहीं उन्होंने ये भी बताया कि थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सराहनीय काम किया है उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments