Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में अश्लील टिप्पणी छींटाकशी और भद्दे मैसेज को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में शनिवार की सुबह जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष से 6 लोग जबकि दूसरे पक्ष से 3 लोगों के घायल होने की सूचना है, सभी घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से रतन प्रसाद पिता अवधेश प्रसाद, विजय प्रसाद पिता स्वर्गीय दिनेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद पिता संतोष प्रसाद, सुनील कुमार पिता नारद प्रसाद एवं लालव्रत प्रसाद पिता भारत बिंद एवं नारद प्रसाद पिता स्वर्गीय लालपति प्रसाद का नाम शामिल है, इन सभी लोगों का इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है।
जबकि द्वितीय पक्ष से राजनाथ यादव पिता रामसूरत यादव, जवाहिर यादव व हीरा यादव दोनों के पिता रामकरण यादव का नाम शामिल है उक्त तीनों लोग गंभीर रूप से घायल थे सभी के सर में चोट है, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मारपीट से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक द्वितीय पक्ष के द्वारा प्रथम पक्ष के लोगों के घरों के मोबाइल पर गंदे मैसेज सहित अश्लील टिप्पणियां आदि भेजी जा रही थी, रास्ते में गुजरने पर बोल बाजी की जा रही थी इसी मामले को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जिसमें मारपीट हुई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है मारपीट से संबंधित अभी किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया आवेदन प्राप्त होते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।