Homeरामगढ़अश्लील गाने का विरोध करना पड़ा भारी: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवती...

अश्लील गाने का विरोध करना पड़ा भारी: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवती से छेड़खानी व मारपीट, एक गिरफ्तार

अश्लील गाना बजाने के विरोध पर युवती से छेड़खानी व मारपीट। एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar, कैमूर (भभुआ):कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने का विरोध करना एक युवती को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने युवती के साथ छेड़खानी करते हुए बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई जारी

घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन गांव की है। बताया जा रहा है कि विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में अश्लील गीत बजाए जा रहे थे। इसी दौरान एक युवती ने इसका विरोध किया, जिस पर जुलूस में शामिल कुछ मनबढ़ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। युवती के साथ छेड़खानी की गई और जमकर मारपीट की गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
घायल युवती को परिजनों द्वारा तत्काल भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चार नामजद, एक गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने रामगढ़ थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

मामले की गंभीरता देख पहुंचे डीएम-एसपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारी रामगढ़ थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: DSP
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने के विरोध में युवती के साथ मारपीट की गई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments