Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में गुरुवार की सुबह अवैध हथियार रखने के विरोध को लेकर बाप-बेटे में जमकर मारपीट हुई जिसमें बेटे ने बाप पर गोली चला दी गई जिसमें 2 लोग घायल हैं, घायल लोगों की पहचान पप्पू खरवार एवं वीरेंद्र राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत हाटा के बस स्टैंड स्थित पोखरे के पीछे शक्ति नगर में मकान बनाकर रह रहे हैं पप्पू खरवार के पुत्र विकास खरवार के द्वारा कहीं से एक बाइक और दो देसी कट्टा एवं कारतूस ला के घर पर रखा गया था पिता पप्पू खरवार के द्वारा पूछताछ की जाने लगी कि आखिर वह बाइक और कट्टा किसका है जिसके बाद पिता के द्वारा तत्काल बाइक और कट्टा वापस करने को कहा गया मगर बेटा तैयार नहीं हुआ।
इस बात को लेकर बाप और बेटे में झगड़ा हो गया और मारपीट होने लगा मारपीट के क्रम में पिता ने पुत्र के द्वारा लाए गए बाइक को डंडे से मार कर तोड़ दिया, बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई उस दौरान पुत्र के द्वारा पिता पर गोली चला दी गई गोली बाप के पेट को जख्मी करते हुए तमाशा देख रहे सामने खड़े लोदीपुर के निवासी फूलचंद राम के 32 वर्षीय पुत्र विरेंद्र राम के पैर में लगे इस तरह एक गोली से 2 लोग घायल हो गए, गोली चलने की आवाज के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुंचे एसआई शम्भू कुमार सिंह एवं एएसआई पुष्करदेव सहीत गश्ती दल पहुंचे और गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया, पकड़े गए युवक के पास से 2 कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया है, जिस बाइक को लेकर विवाद हुआ, उस बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया है, इसके साथ ही घायल राजमिस्त्री को पुलिस ने इलाज के लिए भेजा वही दूसरी तरफ घायल पिता पप्पू खरवार किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं, खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
मामले में भभुआ सीडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया पिता पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, मौके पर से दो देसी कट्टा एक कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ हैं, जांच पड़ताल के दौरान युवक स्मैक के नशे का आदि पाया गया, मामले में पूछताछ और जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।