Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मावती नदी से बरामद मुकेश कुमार सिंह के शव के मामले का कैमूर पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए भभुआ पुलिस मुख्यालय के डीएसपी साकेत कुमार ने बताया 19 दिसंबर 2023 की रात नुआंव थाना क्षेत्र के ग्राम पंजरांव निवासी अशोक सिंह पिता स्वर्गीय प्रभाकर सिंह के द्वारा सूचना दी गई की उनका छोटा भाई मुकेश कुमार सिंह घर पर नहीं आया है, उसका मोबाइल भी बंद है वह चिमनी भट्ठा पर रहता था, और प्रतिदिन शाम 7 से 8 बजे के बीच वापस आ जाता था, मगर वह घर नहीं लौटा किसी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है इस आशंका के बाद, मामले में कांड दर्ज करते हुए, जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।
तकनीकी सहायता से जांच के दौरान यह पाया गया कि मुकेश कुमार सिंह का मोबाइल गांव के ही एक सुनीता देवी नाम की महिला के पास है, मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सुनीता देवी को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया, शुरुआती दौर में तो इधर-उधर की बातें की गई जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया मितेश राम पिता लोरिक राम, मोती राम पिता सुभाष राम, धनजी राम उर्फ धनंजय राम मखंचू राम पिता भूलई राम, पुनीत राम पिता श्री निवास राम, अजय राम पिता रामकृपाल राम, राजू राम पिता अकलू राम द्वारा हत्या कर धर्मावती नदी में फेंक दी गई है।
निशानदेही के आधार पर धर्मावती नदी से मुकेश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय प्रभाकर सिंह के शव को बरामद किया गया इसके बाद छापेमारी करते हुए मामले में नितेश राम पिता लोरिक राम, मोतीराम पिता सुभाष राम एवं धनजी राम उर्फ धनंजय पिता रामजन्म राम को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सुनीता देवी पति जयमंगल राम पहले से पुलिस के कब्जे में थी।
पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आई उसमें यह पता चला कि मुकेश कुमार सिंह का ड्राइवर जय मंगल राम था, मुकेश का अवैध संबंध सुनिता देवी साथ था, रात के पहर मुकेश सिंह जय मंगल राम के घर में ही सोता था,जिसे लेकर सभी लोग नाराज थे, इसी को लेकर मुकेश कुमार सिंह की हत्या कर शव को धर्मावती नदी में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।