Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोकरी में एक पत्नी की घिनौनी करतूत सामने आई है, पति द्वारा जब अवैध संबंध का विरोध किया गया तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मृतक की पहचान मोकरी गांव निवासी धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है जो बैंड पार्टी के संचालक थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना के बाद मृतक धर्मेंद्र राम के पुत्र सन्नी देओल के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसके पिता की हत्या हुई है हत्या को लोग आत्महत्या समझे जिसके लिए गला घोटने के बाद शव को फंदे में लटका दिया गया है।
विस्तार से जानकारी देते हुए मृतक धर्मेंद्र राम के पुत्र सन्नी देओल के द्वारा बताया गया रूपपुर के एक व्यक्ति अनिल राम रिश्ते में मामा लगता है 10 दिन पहले मेरी मां प्रेमा देवी से मोबाइल पर बात कर रहा था, जब पिता को इस बात की जानकारी हुई तो पिता ने मां को अनिल राम से बात करने से मना किया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, जिसके बाद मामला थाने में पहुंच गया मंगलवार को हमारी मां और पिताजी एवं रूपपुर के रहने वाले अनिल राम को थाने में बुलाया गया, अनिल राम को फटकार लगाई गई, जिसके बाद मां और पिता के बीच समझौता करा कर वापस गांव भेज दिया गया, इसी बीच मंगलवार की रात मां ने अनिल राम के साथ मिलकर पिता की गला घोट कर हत्या कर दी और उसके शव को फंदे से लटका दिया ताकि लोग आत्महत्या समझे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
सन्नी के द्वारा आगे बताया गया थाने में जब पुलिस के द्वारा अनिल राम को फटकार लगाई गई तो अनिल राम के द्वारा बदला लेने की धमकी दी गई थी, मंगलवार की रात जब सब लोग घर में सो रहे थे अनिल राम और मां प्रेमा देवी घर में पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया जब सुबह हुआ तो पिताजी का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के द्वारा बताया गया प्रेमा देवी और उसके पति धर्मेंद्र के बीच विवाद चल रहा था, मंगलवार पति-पत्नी दोनों भभुआ थाना पहुंचे थे, जिसमें अनिल राम के कारण झगड़ा होने की बात सामने आई थी, उसे बुलाया गया समझाया बुझाया गया और पति-पत्नी के बीच समझौता करा कर वापस गांव भेज दिया गया, इसके बाद बुधवार की सुबह धर्मेंद्र राम का शव फंदे से लटका हुआ मिला, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा परिजनों के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]