Homeरोहतासअवैध लाटरी प्रिटिंग प्रेस का पुलिस ने किया खुलासा, 45 करोड़ का...

अवैध लाटरी प्रिटिंग प्रेस का पुलिस ने किया खुलासा, 45 करोड़ का अवैध लाटरी टिकट जब्त

Bihar: रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल में एसटीएफ व जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए अवैध लाटरी प्रिटिंग प्रेस का खुलासा किया गया है। राइस मिल के आड़ में अवैध लाटरी छपाई के गोरख धंधा व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा था। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शाहाबाद रेंज के डीआइजी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जब्त किए गए लाटरी टिकट की कीमत 45 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही छापेमारी के दौरान 6 ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस मशीन व 1142 कार्टून लाटरी टिकट जब्त किया गया है। पिछले तीन दिनों से एसटीएफ व जिला पुलिस डेहरी से लेकर खुर्माबाद राइस मिल में छापेमारी कर रही थी। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआइजी डा. सत्य प्रकाश व एसपी रौशन कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2023 से राइस मिल परिसर में बने एक बड़े भवन में अवैध लाटरी का प्रिंटिंग का बिहार , उतर प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बिक्री हेतु भेजा जाता था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

जिसे लेकर इस मामले में पटना से आई एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को यहां छापेमारी शुरू की। उन्होंने बताया कि डेहरी स्थित राजेश गुप्ता के घर व खुर्माबाद चावल मिल में की गई छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस धंधा का सरगना पवन झुनझुनवाला फरार है। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments