Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने बताया कि निजी अस्पताल अवैध तरीके से संचालित था बिना चिकित्सीय योग्यता वाले व्यक्ति के द्वारा अस्पताल में जटिल ऑपरेशन जैसे कार्य किए जा रहे थे जिसको लेकर आम लोगों की ओर से शिकायत की गई थी जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल को सील किया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जब वह अस्पताल को सील करने पहुंची तो उस समय अस्पताल में 19 मरीज भर्ती थे जिन्हें विभिन्न बीमारियों के इलाज में ऑपरेशन करने के नाम पर भर्ती कराया गया था उन सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस से भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया जिसके बाद निजी अस्पताल को ताला लगाकर सील कर दिया गया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान निजी अस्पताल के रजिस्टर को भी जब्त किया गया है इस मामले को लेकर कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।