Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर एवं हाटा बाजार में 26 दिसंबर 2024 की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें की अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी करिश्मा के नेतृत्व में चैनपुर और हाटा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई थी, छापेमारी के क्रम में सरिता अल्ट्रासाउंड चैनपुर, आफताब अल्ट्रासाउंड हाटा एवं आजाद अल्ट्रासाउंड हाटा में जांच किया गया था, जांच के क्रम में सर्वप्रथम तीनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया, इसके उपरांत जांच पड़ताल की जा रही थी, जांच पड़ताल के उपरांत आजाद अल्ट्रासाउंड एवं महताब अल्ट्रासाउंड हाटा के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया पीसी एंड पी एन डी टी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की गई थी जांच के क्रम में दो अवैध रूप से संचालित होता हुआ पाया गया था, मामले को लेकर चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।