Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार अवैध बालू की तस्करी को रोकने के लिए एक टीम गठित की गई थी जिसमें कन्हैया अभियंता शिवम कुमार मृत्युंजय को मजिस्ट्रेट बनाया गया था, पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ विभिन्न घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था, तभी छट्ठू धनामा गांव में अवैध बालू को लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर का पीछा करते हुए दोनों ट्रैक्टरों का जब्त कर लिया गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर के पकड़ते ही बड़ी संख्या में बालू माफिया ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस को घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे, तभी पुलिस पीछे नहीं हटी जिसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसमें मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]
हमले के बावजूद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई ट्रैक्टर वाले की पहचान कर ली गई है पुलिस घटना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है पुलिस पर गोलीबारी करने व पथराव कर मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन पुलिस जवानों को घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई जिसमें 20 से 25 नामजद और 70 से 80 अज्ञात उपद्रवी शामिल हैं, पुलिस पर हमला करने वाले अधिकांश लोगों की पहचान हो चुकी है रात के अंधेरा होने की वजह से कुछ लोगों को पहचान नहीं हो पाई है जल्द ही घटना में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करेगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]