Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर से 2 किलोमीटर उत्तर छलका के समीप बुधवार की सुबह बरामद हुए ऑटो चालक के शव बरामदगी मामले को लेकर चैनपुर थाने में मृतका की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फर्द बयान में मृतका की पत्नी पुष्पा देवी पति स्वर्गीय शिवराम ने बताया है, मंगलवार की रात 9 बजे के करीब पति खाना खा रहे थे, उस दौरान एक फोन आया और बताया गया कि मोहनिया का रिजर्व सवारी है लेकर जाना है, खाना खाकर पति घर से चले गए 1 घंटे के बाद जब पुष्पा देवी द्वारा शिवराम के मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।
जिसके बाद पुष्पा देवी सो गई सुबह के पहर बुधवार को यह सूचना मिली कि केवा नहर से उत्तर 2 किलोमीटर अंदर छलका के पास शिवराम कुमार का शव पड़ा है, तत्काल सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां चाकू मारकर शिवराम कुमार की हत्या किया हुआ शव पत्नी पुष्पा देवी के द्वारा देखा गया, चाकू से गला रेतने के साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान थे, मौके पर से चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका की पत्नी पुष्पा देवी के द्वारा बताया गया है ग्राम बेतरी के ही निवासी मंजू देवी पति भगवान सिंह से पुष्पा देवी के पति शिवराम का अवैध संबंध था, मृतका की पत्नी को यह संदेह है कि मंजू देवी के द्वारा ही शिवराम कुमार की हत्या करवाई गई है।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मृतका की पत्नी पुष्पा देवी के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ग्राम बेतरी के ही निवासी मंजू देवी पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया गया है, मामले में बेतरी में छापेमारी की गई, मगर मंजू देवी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही मंजू देवी को गिरफ्तार किया जाएगा, जिनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी।