Homeचैनपुरअवैध प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंजाम सिहर उठे लोग चाकू से रेत...

अवैध प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंजाम सिहर उठे लोग चाकू से रेत रेतकर निर्मम हत्या

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक दर्दनाक मंजर सामने आया हैं जहां एक ऑटो चालक की चाकू से रेतकर और गोदकर निर्मम हत्या की गई है जिसका शव बुधवार की सुबह केवा नहर के आगे महेशुआं पुल के समीप से पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि मृतक का ऑटो कब्जे में लेकर चैनपुर थाने लाया गया है, मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेतरी के निवासी हलखोरी राम के 30 वर्षीय पुत्र शिवराम कुमार के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गांव की ही एक महिला का मृतक चलाता था ऑटो उसी से हो गया था प्रेम

घटना से संबंधित स्थानीय ग्रामीण और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिवराम ग्राम बेतरी के ही रहने वाली एक महिला का सीएनजी ऑटो चलाने का कार्य करते थे, और विवाहित हैं चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, मंगलवार की शाम तक वह अपने गांव बेतरी में ही मौजूद थे, बताया जा रहा है देर शाम किसी के फोन आने के बाद ऑटो लेकर निकल गए, जिसके दूसरे दिन नहर पुल के समीप से उनका शव बरामद हुआ है।

चर्चा में है महिला के साथ प्रेम प्रसंग

हत्या को लेकर लोगों के द्वारा दबे जुबान कई तरह की बातें की जा रही है स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक शिवराम जिस महिला का ऑटो चलाते थे उसी महिला से प्रेम संबंध था, शिवराम कुमार उस महिला के घर ही ज्यादातर रहते थे, सीएनजी ऑटो की मालकिन महिला भी विवाहिता है और 4 बच्चे की मां हैं, ग्रामीणों के अनुसार शिवराम ऑटो चला कर होने वाले कमाई के पैसे भी घर में नहीं देते थे, जिस कारण से घरवालों से भी अनबन रहती थी।

प्रेमिका पति को छोड़कर रहती थी घर में अकेले कई लोगों से था अवैध संबंध

जानकारों के द्वारा बताया गया महिला अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी, पति से बनाव नहीं था पति मुंबई में रहकर कुछ काम करते हैं अक्सर पति-पत्नी में विवाद रहता था, बेतरी में महिला के कई लोगों के साथ प्रेम प्रसंग है, जिसकी जानकारी मृतक शिवराम को हो गई इसी बात को लेकर शिवराम के द्वारा विरोध किया जाने लगा जिसे लेकर झगड़े भी हो रहे थे जिसके बाद शिवराम की निर्मम हत्या हुई है।

पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने किया हंगामा

वही जब सदर अस्पताल में चैनपुर पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाएगा और पोस्टमार्टम होने में देर हुई तो मृतक के परिजनों जमकर हंगामा किए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की गई, एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी तो दूसरे ऑटो का लोगों के द्वारा शीशा तोड़ दिया गया, लगभग 15 मिनट तक चले हंगामे के बाद ग्राम बेतरी के मुखिया श्रवन पटेल एवं भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया,‌ जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा दी गई जानकारी

थानाध्यक्ष ने बताया हत्या के मामले में अभी तक परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि जांच पड़ताल के दौरान प्रथमदृष्टया यह जानकारी मिली है कि हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है, गले पर धारदार हथियार से कटे का निशान है, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार हथियार से हमला करने के निशान है जिससे युवक की मौत हुई है, विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments