बिहार, गया: जिले के गुरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित एक नर्सिंग होम में बीते रात इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि वहां मौजूद डॉक्टर की पिटाई भी कर दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर घंटों तक हंगामा किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान बड़ही बिगहा निवासी 42 वर्षीय शिव चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां सही इलाज नहीं मिलने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और कुछ देर बाद मौत हो गई।
जैसे ही मौत की खबर फैली, परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग आरोप लगाने लगे कि यह नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है और डॉक्टर की लापरवाही ने मरीज की जान ले ली।
घटना की सूचना पर गुरुआ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ को काबू में करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच हंगामे के दौरान नर्सिंग होम का डॉक्टर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, संचालक के खिलाफ पहले से भी गुरुआ थाना में केस दर्ज है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में बड़ी संख्या में अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं, जहां बिना योग्य डॉक्टर के इलाज किया जाता है और मरीजों की जान से खिलवाड़ होता है। लोगों ने प्रशासन से इन नर्सिंग होम्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटनास्थल पर पहुंचे शेरघाटी एसडीओ शैलेंद्र कुमार ने लोगों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।