Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित एसबीआई बैंक के बगल में संचालित हो रहे हैं एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार के नेतृत्व में चैनपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी हुई छापेमारी में अवैध रूप से सपना अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक विनोद कुमार मौके पर पाए गए जांच पड़ताल के दौरान कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया, जिसके बाद संचालक के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन होने की सूचना मिली थी छापेमारी के दौरान वहां एक भी टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड संचालित होने से संबंधित नहीं मिले ना ही, अल्ट्रासाउंड सेंटर का निबंध था, अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था, कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है एवं संचालक विनोद कुमार के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, वहीं मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बताते चलें की चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों पैथोलॉजी सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं, जब कोई घटना दुर्घटना सामने आ रही है तब इसकी जानकारी लोगों को हो रही है और लोगों के द्वारा शिकायत किया जा रहा है, अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले पैथोलॉजी सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि जैसे ही छापेमारी होने लगती है, तत्काल सभी लोगों तक सूचना पहुंच जाता है और सभी लोग सटर गिरकर फरार हो जाते हैं, यह पहली बार ऐसा मामला सामने आया है की सूचना पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और रंगे हाथ अल्ट्रासाउंड सेंटर को संचालित होते हुए पकड़ा गया है।