Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मारी मात्रा में शराब लदे एक मैजिक वाहन पकड़ा है, शराब बरामद करते हुए पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान पवन कुमार पिता गिरधारी लाल ग्राम अंबिका नगर खलियानों का बगीचा थाना कोतवाली जिला टोंक राजस्थान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया पटना की टीम के द्वारा यह सूचना दी गई की दुर्गावती चांद से होते हुए चैनपुर के रास्ते एक मैजिक वाहन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जा रहा है सूचना के सत्यापन के लिए अवंखरा मोड़ के समीप घेराबंदी करते हुए वाहनों की जांच पड़ताल की जाने लगी तभी एक तेज रफ्तार में मैजिक वाहन आ रही थी, जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया, मगर वह भागने लगा जिसे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया।
जांच के दौरान पाया गया पिकअप में अंग्रेजी शराब के कई कार्टून भरे हुए हैं, छुपाने के लिए ऊपर से कबाड़ भर गया था, ताकि उसकी पहचान ना हो, जांच पड़ताल के दौरान पिकअप वाहन से कुल 69 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद किया गया, जिसमें 750 एमएल के कुल 48 कार्टून 576 पीस जिसकी कुल मात्रा 432 लीटर एवं 375 एमएल के कुल 21 कार्टून कुल 504 पीस जिसकी कुल मात्रा 189 लीटर पाया गया, धंधेबाज के पास से एक एंड्राइड मोबाइल एवं 1460 रुपए नगद बरामद किए गया, पूछताछ के दौरान धंधेबाज के द्वारा बताया गया उक्त शराब राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।
अन्य पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति पवन कुमार के द्वारा बताया गया झारखंड मांडू में लगभग डेढ़ वर्षो से एक होटल किराए पर चलने के लिए लिया था, इसी होटल में सामान ले जाने के आड़ में सुमित नाम का ड्राइवर जो पूर्व में पवन के साथ ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाता था, वह इन्हें 20 हजार खर्च के लिए दिया और बोला की शराब मुजफ्फरपुर बिहार ले जाना है शराब जहां डिलीवरी होगी उसकी लोकेशन मोबाइल के माध्यम से दिया जाएगा, पवन कुमार के द्वारा आगरा कानपुर वाराणसी होते हुए कर्मनाशा नदी पार किया गया, पकड़े जाने के डर से मोहनिया टोल प्लाजा के पहले ही लिंक रोड से चैनपुर की तरफ होते हुए एनएच 2 पर जा रहा था, उस दौरान पकड़ लिया गया।
आपको बताते चलें कि बीते एक सप्ताह के अंदर चैनपुर पुलिस के द्वारा शराब की दो बड़ी खेप बरामद की गई है इसके पूर्व एक ट्रक अंग्रेजी शराब चैनपुर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था, जो पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था जबकि दूसरी पकड़ी गई, बड़ी खेप भी राजस्थान से मुजफ्फरपुर ही ले जाया जा रहा था, गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मेडिकल जांच करवाने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








































