Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 किसान इंटर कॉलेज के समीप भभुआ की तरफ जा रही एक जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिस कारण से जायलो में सवार चालक सहित आठ लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम करारी से कार में सवार होकर लोग भभुआ न्यायालय जा रहे थे, वाहन साजिद खान पिता स्वर्गीय माशूक अली खान के द्वारा चलाया जा रहा था, जोकि गाड़ी के ऑनर भी है, किसान इंटर कॉलेज के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गई और दाहिने तरफ सड़क के चार्ट में चली गई।
वाहन के चारों चक्के ऊपर हो गए एवं वाहन के अंदर सवार सभी लोग उसी में फंस गए जिसमें सभी लोगों को चोटे आई सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा सहयोग करते हुए सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां सभी का इलाज हुआ है, बताया जा रहा है इतनी भीषण दुर्घटना के बावजूद भी सभी लोग सुरक्षित है किसी को भी गंभीर चोटे नहीं है।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को लाकर चैनपुर सीएचसी ने इलाज करवाया गया है, इसके साथ ही दुर्घटना स्थल पर एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन से कोई छेड़छाड़ ना हो, किसी से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।