Homeचैनपुरअलग-अलग स्थानों पर शराब तस्करी व बिक्री की सूचना पर पुलिस की...

अलग-अलग स्थानों पर शराब तस्करी व बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, एक गिरफ्तार, दो फरार

अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर देसी व अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार, कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी एवं अवैध बिक्री की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य तस्कर पुलिस को देखकर शराब और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान ग्राम तिवई निवासी हरिचरण बिंद, पिता स्वर्गीय बंधु बिंद के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम तिवई में छापेमारी की। इस दौरान हरिचरण बिंद को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से तीन पीस ब्लू लाइन देसी शराब बरामद की गई। वहीं, उसके पास स्थित एक गुमटी से 11 पीस ब्लू लाइन देसी शराब भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लंबे समय से शराब बिक्री में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।

वहीं दूसरी ओर, पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ की ओर से सिरसी होते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस द्वारा जांच करने पर एक मोटरसाइकिल पर लदे लाल रंग के बोरे से दो कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें प्रत्येक कार्टन में 48 पीस कुल 96 पीस शराब थी। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर बंधे प्लास्टिक के बोरे की तलाशी लेने पर आठ कार्टन देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए, प्रत्येक कार्टन में 45 पीस, कुल 360 पीस देसी शराब थी।
पुलिस ने मौके से दोनों मोटरसाइकिल एवं बरामद शराब को जब्त कर चैनपुर थाना लाया। इस संबंध में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। वहीं, गिरफ्तार तस्कर हरिचरण बिंद को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments