Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं जिनमें तीन घायलों को बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि आठ घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बड़की देवकली निवासी रमाकांत कुशवाहा के पत्नी गीता देवी शुक्रवार को मोहनिया थाना क्षेत्र बाजार करने गई थी इसी दौरान चौक पर सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
दूसरी घटना भभुआ मोहनिया पथ पर अवारी गांव के पेट्रोल पंप पर समीप हुआ जहां दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार 2 लोग घायल हो गए, घायलों में मोहनिया थाना क्षेत्र के सरहुला ग्राम निवासी सतीश कुमार और शुभम कुमार सिंह है, पुलिस थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के समीप जीटी रोड पर दो बाइक की टक्कर में माता पिता और पुत्री घायल हो गए।
बताया जाता है कि बक्सर निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी अनीता देवी और 11 वर्षीय पुत्र नंदिता कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर मुगलसराय से कुदरा जा रहे थे इसी दौरान भिट्टी गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें सभी लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस भी मौके पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
वहीं तीसरी घटना पुसौली पावर ग्रिड गेट के समीप जीटी रोड पर अचानक भैंस आ जाने से अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट गई जिससे उस पर सवार दो लोग घायल हो गए घायलों में रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के ओझवलिया ग्राम निवासी अजय ओझा व रामगढ़ डेहरी निवासी सकलदीप सिंह जख्मी हो गए हैं बाइक पर सवार होकर वाराणसी से डेहरी जा रहे थे बीएचयू से दवा लेकर वापस लौटने के क्रम में पुसौली पावर ग्रिड के समीप अचानक एक भैंस के सामने आ गई जिससे टकराकर बाइक पलट गई दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से दो छात्रा घायल
Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार के दिन कर्मनाशा बाजार के सामने नेशनल हाईवे की रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो दो छात्राओं को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार कर घर जा रही थी।
दोनों जख्मी छात्राएं भानपुर गांव के जितेन यादव की पुत्री निधि यादव और ओशियर यादव के पुत्र प्रीतम यादव बताई जा रही है, दोनों स्कूल की छुट्टी के बाद रोड पार कर रही थी उसी समय उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो धक्के मारते हुए भाग निकला आसपास के लोगों ने दोनों छात्राओं को बाजार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया दोनों प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें चंदौली रेफर कर दिया जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।