Homeकैमूरअलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह घायल, तीन रेफर

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह घायल, तीन रेफर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय पर और जीटी रोड पर अलग-अलग दुर्घटना में एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि सोमवार को औरंगाबाद निवासी कमरुद्दीन की पत्नी जुलेदा प्रवीण, पुत्र सैयद बालम व शरवरी प्रवीण था खुर्शीद की पुत्री ई रिक्शा पर सवार होकर भभुआ से मोहनियां आ रहे थे इसी दौरान रतवार गांव के समीप अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया जिससे सभी लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

वहीं जीटी रोड पर कर्मनाशा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें महबूबगंज मथुरा निवासी सीता राम के पुत्र ओमप्रकाश, रणवीर सिंह के पूत्र विक्रम कुमार तथा वेदम कुमार के पुत्र जय प्रकाश का नाम शामिल था, ये लोग बाइक से चंदौली से मोहनिया की तरफ आ रहे थे, एनएचएआई की एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया, जहां इनका प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments