Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार मुठानी ग्राम निवासी संदीप कुमार, सत्यम कुमार, राजू शर्मा, लड्डू कुमार, अमन कुमार एवं मोनू कुमार मंगलवार को कार से सवार होकर मोहनिया आ रहे थे, इसी दौरान गांव के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना चांदनी चौक से पूरब NH-30 के मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुई जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया है बताया जा रहा है कि दादर गांव निवासी सुनील कुमार सिंह अपनी बाइक से मोहनिया आ रहे थे, तभी एनएच 30 मोड़ के समीप सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें सुनील कुमार सिंह घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप बाइक के चैन में पैर फंस जाने से एक बालक को गंभीर चोटें आई हैं, जानकारी के अनुसार बहेरा ग्राम निवासी अमोद कुमार अपने 7 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के साथ बाइक से मोहनिया आ रहे थे, इसी दौरान जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप अमृत कुमार का पैर बाइक के चैन में फंस गया जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं घटना के बाद पिता ने पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।