Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में मारपीट के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे मंटु राम, पिता महेंद्र राम, निवासी दुबे के सरैया को सुबह छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
दूसरे मामले में, ग्राम पर्वतपुर निवासी शंकर यादव, पिता स्वर्गीय दुखी यादव को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ चैनपुर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा।
तीसरा मामला शराब के नशे में हंगामा करने से जुड़ा है। पुलिस ने ग्राम चिताढ़ी निवासी संजय सिंह, पिता चंद्रजीत सिंह तथा ग्राम कल्याणीपुर निवासी राजकुमार राम, पिता स्वर्गीय लल्लन राम को उस समय गिरफ्तार किया जब वे शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। चैनपुर थाने लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उनके शराब के सेवन की पुष्टि हुई।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया।



