Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में चैनपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों में तीन लोग शराब का नशे में हंगामा कर रहे थे, जबकि चार लोग विभिन्न मामलों में आरोपित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नशे में हंगामा कर रहे हैं तीन लोगों की पहचान अरविंद राम पिता सुजीत राम ग्राम बभनगांवा थाना कुदरा, अनिल यादव पिता स्वर्गीय कोमल यादव ग्राम नौगढ़ थाना चंदौली उत्तर प्रदेश, सुनील खरवार पिता स्वर्गीय सिंहासन खरवार ग्राम हाटा थाना चैनपुर के रुप में हुई है।
वही मारपीट सहित अन्य मामले में गिरफ्तार वारंटियों की पहचान अरुण कुमार सिंह पिता कोमल सिंह ग्राम मलिक सराय, आलोक कुमार पिता मोहन साह ग्राम चैनपुर, विजय कुमार पिता गामा प्रसाद ग्राम हाटा, अनिल यादव पिता शिवनाथ यादव ग्राम अमांव के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया अरुण कुमार एवं विजय कुमार लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में आरोपी हैं मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, न्यायालय से वारंट जारी था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है जबकि आलोक कुमार एवं अनिल यादव मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे जीने की रफ्तार किया गया, वहीं शराब के नशे में हाटा बाजार में तीन लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है तीनों लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे नशे की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार सभी सात लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।