Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए नॉन-बेलेबल वारंट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में प्रकाश बिंद, लक्षण बिंद, सरवन राम, पिंटू राम, जमुना बिंद एवं सिपाही बिंद का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम छापेमारी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरीकुंडी में पुलिस की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार नॉन बेलेबल वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में लक्षण बिंद एवं प्रकाश बिंद दोनों के पिता स्वर्गीय व्रत बिंद एवं श्रवण राम और पिंटू राम दोनों के पिता स्वर्गीय रामजन्म राम चारों ग्राम ककरीकुंडी के निवासी के निवासी है।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गया मारपीट के मामले में गिरफ्तार चारों लोग एक ही कांड के आरोपी हैं, न्यायालय द्वारा नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया गया था, सुबह के पहर छापेमारी करते हुए चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम लखमणपुर में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा करने गई पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों की पहचान जमुना बिंद एवं सिपाही बिंद दोनों के पिता स्वर्गीय बगेदू बिंद के रूप में हुई है।
मारपीट के मामले में जमुना बिंद एवं सिपाही बिंद लंबे समय से फरार चल रहे थे, न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार पुलिस के द्वारा आरोपियों के घर चस्पा करने के लिए पहुंच गया था, उस दौरान जमुना बिंद एवं सिपाही बिंद घर पर ही मौजूद थे, जिन्हें मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार सभी 6 लोगों को चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।