Homeचैनपुरअलग-अलग ब्रांडो के देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अलग-अलग ब्रांडो के देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार बरती जा रही सख्ती के बावजूद शराब तस्करी का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला सरैया सतौना नहर पुल के समीप का है जहां से पुलिस के द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से अलग अलग ब्रांडों के देसी शराब भी बरामद किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी सतौना नहर के रास्ते एक शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल गस्ती में मौजूद एएसआई पुष्कर कुमार देव को भेजा गया, जांच के दौरान एक व्यक्ति को प्लास्टिक के थैले में कुछ सामान लेकर आते हुए देखा गया, पुलिस के द्वारा जब पूछताछ के लिए रूकवाया गया तो थैला फेंक कर भागने लगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]

जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, थैले की जांच की गई तो 45 पीस ब्लू लाइम का टेट्रा पैक प्रत्येक 200ml एवं लेमन ब्लू का देसी शराब मसाला प्रत्येक 200ml कुल 11 पीस इस तरह कुल 56 पीस देसी शराब बरामद किया गया, जहां से शराब के साथ तस्कर को थाने लाया गया पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जवाहिर बिंद पिता सीताराम बिंद ग्राम अमांव का निवासी बताया जिसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments