Homeमोहनियाअलग-अलग दुर्घटना में 7 मैट्रिक परीक्षार्थी घायल

अलग-अलग दुर्घटना में 7 मैट्रिक परीक्षार्थी घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार के दिन मैट्रिक के परीक्षा के लिए जा रहे अलग-अलग घटनाओं में कुल 7 परीक्षार्थी घायल हो गए जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, घायल होने के बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे बैंडेज पट्टी बांधे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे एक छात्रा के चेहरे पर काफी जख्म था जिस पर पट्टी बंधी थी इसके बाद भी वह परीक्षा देने पहुंची।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”78″ order=”desc”]

दरअसल थाना क्षेत्र के कठेज ग्राम निवासी विजय बहादुर राम की पत्नी ममता कुमारी, श्यामलाल राम के पुत्र सोनी कुमारी और छोटू राम के पुत्र अंकुश कुमार ई-रिक्शा पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए मोहनियां आ रही थीं इसमें 5 अन्य लोग भी सवार थे इस दौरान अमेठी गांव के समीप छलका पर मुड़ते समय ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ममता कुमारी, सोनी कुमारी और अंकुश कुमार को काफी चोट आई है, ममता कुमारी के चेहरे पर ज्यादा जख़्म है घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ जिसके बाद ममता और सोनी महाराणा प्रताप कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची और परीक्षा देकर वापस आयी। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]

वही दूसरी ओर चांदनी चौक से उत्तर रेल ओवर ब्रिज पर बस-बाइक टक्कर की टक्कर में तीन परीक्षार्थी घायल हुए, घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर ग्राम निवासी रमेंद्र राम के पुत्र नीतीश कुमार, बबलू राम के पुत्र रामबाबू और सुदामा राम के पुत्र चंदन कुमार अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डड़वां परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बस से टक्कर हो गई, जिसमें तीनो घायल हो गया जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया, वही परीक्षा केंद्र पर ही एक छात्रा अचेत होकर गिर गया प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर नरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र सिद्धि कुमारी परीक्षा दे रही थी इसी दौरान अचानक बेहोश हो गई जिसके बाद केंद्र पर अनुमंडल अस्पताल की टीम पहुंची और छात्रा को अस्पताल ले गयी जहां उसका इलाज हुआ।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”111″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments