Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगह पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद किया गया है, प्रथम छापेमारी में शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग निकले जबकि दूसरी छापेमारी में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 112 नंबर की पुलिस को यह सूचना मिली कि मध्यम यादव पिता गोपाल यादव ग्राम रामगढ़ एवं दुर्जन यादव पिता जोगी यादव ग्राम पर्वतपुर दोनों लाल एवं काले रंग के एक बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल पर बैठकर दो बोरी शराब लेकर रामगढ़ से पर्वतपुर होते हुए मदुरना जा रहे हैं, सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने तत्काल पर्वतपुर पहुंचकर घेराबंदी की गई हनुमान नगर के समीप पुलिस के द्वारा एक बाइक पर सवार होकर दो लोगों को आते हुए देखा गया, बाइक सवार पुलिस को देखते ही सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खेत में कूद कर मौके पर से भाग निकले, पुलिस के द्वारा बाइक पर लदे बोरे को खोलकर जांच किया गया तो, 8 p.m. के अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल कुल 44 पीस ब्लू लाइम देसी शराब प्रत्येक 200 एमएल 405 पीस एवं किंगफिशर ब्रांड की बियर 16 पीस मौके पर से पुलिस ने बरामद किया गया है, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद करते हुए बाइक को जब्त कर ली और चैनपुर थाना लेकर आए।
दुसरी छापेमारी थाना क्षेत्र के चैनपुर शाही जामा मस्जिद के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर की और एक शराब तस्कर को 144 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान विकास कुमार पिता गिरधर मल्लाह ग्राम नौघरा के रूप में हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया गुप्त सूचना मिली थी पर्वतपुर हनुमान नगर के रास्ते से तस्करी के लिए दो तस्करों के द्वारा शराब ले जाया जा रहा है, तत्काल छापेमारी की गई उस दौरान मौके पर से मध्यम यादव एवं दुर्जन यादव जो शराब तस्करी के लिए बाइक पर सवार होकर शराब लेकर जा रहे थे वह मौके पर से भाग निकले मौके पर से कुल 94.92 लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद किया गया है, फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं दुसरी सूचना मिली थी कि एक युवक के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है सूचना पर पहुंचे पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए चैनपुर बाजार में स्थित शाही जामा मस्जिद के समीप से विकास कुमार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 144 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक जिसकी कुल मात्रा 25.9 लीटर है, चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।