Bihar (Kaimur): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी और कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शराब तस्कर और एक शराब के नशे में हंगामा कर रहा व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अंग्रेजी व देसी शराब की खेप भी बरामद की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बाइक पर शराब की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नगर पंचायत हाटा स्थित सतौना नहर के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। जांच में पकड़ा गया युवक नाबालिग निकला। उसके पास से 239 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 43.2 लीटर अंग्रेजी शराब बताई गई है। कार्रवाई के बाद नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
इसी तरह दूसरी छापेमारी ग्राम इसिया में की गई। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि इसिया पोखरा के पास एक युवक शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंचने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान ग्राम देउआ निवासी रोहित कुमार (पिता- संजय साह) के रूप में हुई। उसके पास से 5 पीस ब्लू लाइम देसी शराब (कुल 1 लीटर) बरामद की गई। रोहित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं एक अन्य मामले में चैनपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को भी गिरफ्तार किया। उसकी पहचान ग्राम जगरिया निवासी जमुना प्रजापति (पिता- बाबूलाल प्रजापति) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे काबू में लेकर थाने लाकर कार्रवाई की।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दो अलग-अलग छापेमारी में कुल 43.2 लीटर अंग्रेजी शराब और 1 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। वहीं शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।