Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जाँच में पता चला की युवक नवाब पेसर सुभान साकिन रामपुर कोदरकट्टी मरंगी टोला वार्ड 11 थाना व जिला अररिया में नाम बदलकर रह रहा है। जो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। वह अपने चचेरे ससुर सुभान को अपना पिता बनाकर अवैध तरीके से आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड बनवाया है। उसके पास से बांग्लादेसी नागरिक होने का प्रमाणिक साक्ष्य भी मिला है। जिसके बाद उसके विरूद्ध अवैध तरीके से भारत में आकर रहने तथा फर्जी तरीके से वैध कागजात बनाने के संदर्भ में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वही इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि युवक नवाब ने बांग्लादेश का नागरिक होने की बात स्वीकार की है। वह यहां रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड 11 में शादी करके पिछले 3 साल से रह रहा था। उसको नौ-दस महीने का एक बच्चा भी है।
बताया गया की एक दिन पूर्व इसने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कागजात स्थानीय मुखिया को दिया था। मुखिया पति को शक हुआ तो पूछताछ की, तब यह बात सामने आयी कि युवक नवाब बांग्लादेश का नागरिक है। कुछ साल पूर्व वह पूर्णिया जिले के सुखसेना गांव अपनी खाला के यहां बांग्लादेश से आया था। अब वह बांग्लादेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाने की तैयारी में था, जिसको लेकर स्थानीय मुखिया पति के पास कागजात लेकर गया था। मुखिया पति राजेश कुमार को इस बात पर शक हुआ कि इसके वोटर कार्ड में पिता की जगह पत्नी का नाम लिखा था। मुखिया पति की पूछताछ में हीं उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है और कुछ सालो से अपने ससुराल रामपुर कोदरकट्टी गांव में रह रहा है।