Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही सामानों की जब्ती सूची बनाई जा रही है एवं अवैध गोदाम की गहनता से जांच की जा रही है। इसके साथ ही गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दरसल यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। जंहा छापेमारी के दौरान भारी संख्या में यूरिया, अलग अलग ब्रांड के डीएपी, ग्रोमर, ग्रोप्लस, दानेदार एसएसपी, अलग अलग ब्रांड के हजारों खाली बोरी, सैकड़ों नमक की खाली बोरी, पोटाश के कलर की पॉउडर, सिलाई मशीन, अलग अलग ब्रांड के कीटनाशक दवाई के बाल्टी, सैकड़ों जाइम की बाल्टी सहित दो पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
वही छापेमारी के दौरान मौके पर खाद की बोरी पेर्किंग करते हुए भी पाया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएओ गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम में पाए गए उर्वरकों एवं कीटनाशक रसायनों के गुणक्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहित किए गए है। अवैध भंडारण एवं नकली खाद बरामदगी को लेकर अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई में जुटे है।