Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यहां माता सीता के नाम पर एक भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार जिले के विकास को लेकर विशेष रूप से प्रतिबद्ध हैं। मंदिर निर्माण के साथ यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुनौरा स्थित जानकी मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राज्य के पर्यटन मंत्री राजू सिंह, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, नगर विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, विधायक गायत्री देवी, बिहार राज्य राम जानकी मठ के अध्यक्ष सह पातेपुर महंत मोहन दास सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।
वही शिलान्यास की तैयारी जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही है। मौके पर सीतामढ़ी के लोक अभियोजक विमल शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, पूर्व विधायक नगीना देवी, रामनरेश प्रसाद यादव, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो. उमेश चंद्र झा, भाजपा उपाध्यक्ष विशाल कुमार सहित भाजपा जिला इकाई के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री राय ने कहा कि माता सीता के इस पावन धाम पर मंदिर निर्माण से सीतामढ़ी न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में भी एक नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने अपील किया की जनसहयोग से इस परियोजना को ऐतिहासिक रूप दिया जाए।