Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव में बीते रात घर के बाहर लगाए गए मोटरसाइकिल को चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है, बाइक स्वामी के द्वारा बाइक चोरी के मामले में चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए बाइक स्वामी ग्राम अमांव के निवासी रामदुलार सिंह के पुत्र गोविंद सिंह के द्वारा बताया गया बीते रात यह प्रत्येक दिन की तरह अपनी बाइक को दरवाजे के सामने लगाएं थे, शुक्रवार की सुबह जब घर के सदस्य बाहर निकले तो बाइक नहीं थी।
आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई जिसके बाद यह अपने स्तर से हर जगह पता लगाएं, मगर बाइक किसके द्वारा चोरी की गई है, यह पता नहीं चल सका, जिसके उपरांत अज्ञात लोगों के द्वारा बाइक चोरी कर लेने के मामले में थाने में शिकायत की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, बाइक चोरी होने की सूचना ग्राम अमांव के निवासी बाइक स्वामी के द्वारा दिया गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।