Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में रविवार को योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन हुआ उक्त ग्राम सभा का स्थानीय ग्रामीण सहित वार्ड सदस्य उप मुखिया के द्वारा बहिष्कार करते हुए ग्राम सभा को छोड़कर सभी लोग अपने अपने घर चले गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए उप मुखिया कुमारी लक्ष्मीना पटेल वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 5 के प्रदीप सेठ वार्ड संख्या 4 के उमेश रजक, वार्ड संख्या 6 के मुन्ना राम, वार्ड संख्या 7 के राजवंशी देवी, वार्ड संख्या पांच के दीनानाथ गौड़, वार्ड संख्या 9 के बलिराम बिंद, वार्ड संख्या 11 के सतेंद्र राम सहीत ग्रामीणों के द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत अमांव में पंचायत सचिव एवं मुखिया के द्वारा मनमाने तरीके से योजनाओं में काम करवाया जा रहा है, ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, बनाए जा रहे नली गली में धांधली हो रही है, पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास में लूटपाट मचा हुआ है।
ग्राम सभा होने की सूचना किसी को नहीं दी गई थी, सभी लोगों को रविवार की सुबह जानकारी मिली आनन-फानन में सभी ग्रामीण और वार्ड सदस्य सुबह 10:30 बजे पंचायत सरकार भवन अमांव में पहुंचे जहां मुखिया के जगह पर मुखिया पति एवं पदाधिकारियों के नाम पर पंचायत सचिव मौजूद थे, जिसे लेकर ग्राम सभा का विरोध करते हुए बहिष्कार कर सभी लोग अपने अपने घर चले आए, हमलोग ग्राम पंचायत अमांव में हो रही धांधली की शिकायत किससे करते, जब अधिकारी ही मौजूद नहीं है, मौके पर सिर्फ वैसे लोग मौजूद थे जिनके द्वारा धांधली की जा रही है, तो इनकी सुनवाई कहां होती, जिसे लेकर ग्राम सभा का विरोध किया गया और बहिष्कार किया गया सभी ग्रामीण आगामी 17 अगस्त बुधवार को चक्का जाम करते हुए ग्राम पंचायत अमांव में हो रहे मनमानेपन का विरोध कर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे।