Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में स्थित पंचायत सरकार भवन में मंगलवार शिविर का आयोजन करते हुए कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसानों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह के द्वारा बताया गया, किसानों के कृषि क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अमांव पंचायत सरकार भवन में शिविर का आयोजन करते हुए, किसान समन्वयक एवं किसान सलाहकार के द्वारा किसानों से केसीसी के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे है, और साथ ही शिविर में पहुंचे सभी किसानों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संबंधित लोगों को जानकारी दी जा रही है।
वही शिविर में मौजूद सीएससी संचालक सोनू कुमार के द्वारा बताया गया शिविर में आने वाले किसानों को इन के माध्यम से भी बताया गया है, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सीएससी पहुंच कर भी करवा सकते हैं, जैसे केसीसी, पीएम केवाईसी, पेंशन पेंडिंग आयुष्मान भारत, ई लाभार्थी और किसान संबंधित सभी योजनाएं, आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत अमांव के मुखिया सभी वार्ड सदस्य बीडीसी मौजूद रहे।