Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से 5 लोग शराब के नशे में है जबकि दो लोग शराब कारोबारी हैं जिनके पास से पुलिस के द्वारा शराब बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया खरिगांवा चौक के समीप से शंकर राम पिता स्वर्गीय कुमार राम जो ग्राम भगवतीपुर के निवासी हैं, खरिगांवा चौक से ही कन्हैया बिंद पिता रामविलास बिंद जो ग्राम रूपीन के निवासी हैं उन्हें नशे में गिरफ्तार किया गया, जबकि सतौना पुल के समीप से सुग्रीव बिंद पिता लालचंद बिंद जो ग्राम डिहा के निवासी हैं उन्हें गिरफ्तार किया गया, जबकि चैनपुर थाना के सामने ही हंगामा कर रहे, भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ासन के निवासी रामानंद पासवान पिता सेचू पासवान एवं चंद्रशेखर पासवान स्वर्गीय नंदू पासवान ग्राम नोनरा को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं सूचना मिली थी कि ग्राम भगंदा में एक व्यक्ति के द्वारा शराब निर्माण कर बिक्री की जा रही है, सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो भगंदा के निवासी गिरीज राजभर पिता जानकी राजभर के घर से 15-15 लीटर के 2 गैलन में कुल 28 लीटर महुआ से निर्मित शराब जबकि 5 लीटर के एक गैलन में 3 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, मौके पर से शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाया गया, जिसके उपरांत सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब लेकर हाटा की तरफ आ रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल पुलिस के द्वारा सतौना पुल के पास घेराबंदी की गई, वाहन जांच के दौरान सोल्जर कुमार पिता विमल बिंद के पास से पांच पीस लेमन ब्लू प्रत्येक 200ml का टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया, गिरफ्तार सोल्जर कुमार ग्राम भेलाडीह थाना चांद का निवासी है, गिरफ्तार सभी लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत मेडिकल जांच करवाते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।