Homeरामगढ़अभिनंदन समारोह के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भाजपा पर साधा...

अभिनंदन समारोह के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना कहा बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने पर हो रहा है विचार

Bihar: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अभिनंदन समारोह के दौरान रामगढ़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा राज्य में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे कार्य करने में पारदर्शिता नहीं बरतने वाले अधिकारी दंडित होंगे दरअसल रामगढ़ के दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरा उत्तर भारत सूखे की चपेट में है ऐसी त्रासदी शयद ही लोगों ने कभी देखी थी जहां मानव जाति से लेकर पशु तक के चारे पर भी आफत है जिसको लेकर मैं चिंतित हूं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कृषि मंत्री ने साफ संकेत दिया है कि इसी तरह की स्थिति 15 दिन तक बनी रही तो बिहार को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया जाएगा तथा किसानों और पशुओं के चारे के लिए इंतजाम भी किए जाएंगे, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जोर देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर मेरा प्रहार जारी रहेगा अधिकारी गुलदस्ता फूल माला के साथ फोटो खींचा रहे हैं तो वह भी काम में कोताही नहीं बरतेंगे हम ट्रॉफी लेने वाले में से नहीं है अधिकारी चाहे जिस विभाग के हो काम में लापरवाही व पैसे को लेकर काम करने की जानकारी मिलते हैं उन्हें दंडित होने से कोई नहीं बचा पाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि भ्रष्टाचार बढ़ा है लेकिन इसके लिए तत्कालीन सरकार एवं प्रतिनिधि जिम्मेदार है लेकिन अब ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं होगी, बदलाव की बयार में हमारी आवाज को बंद करने के लिए मंत्री बनाया गया है लेकिन मेरी आवाज न तो कोई बंद कर सकता है और न ही मेरी कलम रुक सकती है, इसके लिए चाहे हमें जो भी कुर्बानी देनी होगी हम आप लोगों के लिए तैयार हैं, कृषि मंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हम गांधीवादी हैं हम उनके विचारों को आत्मसात करते हैं लेकिन भाजपा ने तो 75 वर्ष बाद भारत को आजादी दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा शुरू की आरएसएस पर भी उन्हें जमकर हमला बोला और कहा कि हम महल में नहीं रहते आज भी बिहार भवन दिल्ली में होने के बाद भी हम आश्रम में ठहरते हैं।

हम यहां के प्रतिनिधि रहे दशरथ तिवारी व विश्वनाथ राय के सिद्धांतो को अमल में लाकर कार्य कर रहे हैं इससे पूर्व कृषि मंत्री ने दुर्गा मंदिर व मुसहरवा बाबा समाधी स्थल पर माथा टेका, अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता व संचालन मुनेंद्र गुप्ता ने किया इस दौरान बिहार के अग्रणी व्यवसायी तरुण सिंह, जदयू के अशोक चौधरी,भीम सिंह, पप्पू गुप्ता, गोवर्धन जायसवाल, नरहन जमुरना पंचायत के मुखिया जयप्रकाश तिवारी, नरेंद्र सिंह यादव, दयाशंकर तिवारी,रामबिहरी जायसवाल, जयप्रकाश सिंह, बबलू तिवारी, सहित काफी संख्या में लोग मंचासीन रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments