Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/02/359a2dd5-5b36-4166-9203-68ac3e6ecd64.jpg)
आवेदन में उन्होंने बताया है कि गायक होली गीत में हमारे राष्ट्रीय नेता पर अश्लील के उपर अश्लील गाना गाने से मान सम्मान पर गंभीर चोट पहुंचा है, इससे बहुजन समाज पार्टी एवं बहुजन पार्टी के लोग खासा नाराज हैं और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निवेदन किया है प्रखंड अध्यक्ष के दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि इस अश्लील गीत से समाज में भाईचारा समाप्त होने की स्थिति पैदा हो गई है।
हमारे नेता बहुजन समाज सर्व एवं सर्व समाज एवं राष्ट्रीय हित में उनका एक दो शब्द निकलता है, ऐसे उच्च कोटि के नेता के ऊपर अश्लील होली गीत गाकर जो गायक ने मान सम्मान पर ठेस पहुंचा है, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए, इस संबंध में जानकारी देते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के आगे कार्रवाई की जाएगी।